Home » मोदी के 4 साल में हुई है सिर्फ किसानों की दुर्दशा – कांग्रेस

मोदी के 4 साल में हुई है सिर्फ किसानों की दुर्दशा – कांग्रेस

by admin

आगरा। मोदी के 4 साल पूरे होने पर प्रदेश हाईकमान की ओर से पूरे देश में शुरू किए गए मोदी सरकार की पोल खोलो अभियान आगरा जिले में भी देखने को मिल रहा है। आगरा जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा के नेतृत्व में रविवार को सैया ब्लॉक में पोल खोलो अभियान चलाया गया। जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में पैदल मार्च निकालकर आम जनमानस को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से किसानों को रूबरू कराया साथ ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना था कि मोदी के 4 साल पूरे हो गए लेकिन इन 4 सालों में किसानों की क्या दुर्दशा हुई है यह किसी से छुपा नहीं है। योगी सरकार के बनने के बाद किसानों का ऋण माफ किया गया लेकिन कर्ज में डूबे किसानों के खाते में सिर्फ एक या ₹2 आया जिसे मोदी और योगी सरकार किसान माफी कहती है तो वहीं लगातार किसानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है। मोदी सरकार के साथ-साथ योगी सरकार कोई उचित कदम उठाने को तैयार नहीं है।

प्रदेश के वरिष्ठ नेता राजू लवानिया और प्रताप सिंह बघेल का कहना था कि मोदी सरकार ने चुनाव के समय जो वायदे किए थे अपने कार्यकाल में उन्होंने एक भी फायदा अभी तक पूरा नहीं किया है। मोदी सरकार में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं। आम लोगों का पैसा लेकर लोग विदेश भाग रहे हैं लेकिन देश के मुखिया को विदेश में घूमने से ही फुर्सत नहीं है। महंगाई आसमान छू रही है तो किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा तक नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे में किसान और आम जनमानस कैसे अपना जीवन निर्वाह कर पाएगा।

किसानों की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। किसानों का कहना था कि मोदी हो या फिर योगी सरकार दोनों ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। सिर्फ देश और प्रदेश के जो बड़े-बड़े व्यापारी हैं केवल उनके लिए ही योजनाएं बन रही हैं और उन्हीं को लाभ दिया जा रहा है। किसानों ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में दोनों सरकारों को सबक सिखाने से किसान पीछे नहीं हटेगा।

Related Articles

Leave a Comment