Home » शहरवासियों के 50 करोड़ रुपए लेकर फ़रार कोआपरेटिव संस्था

शहरवासियों के 50 करोड़ रुपए लेकर फ़रार कोआपरेटिव संस्था

by pawan sharma

आगरा। क्रेडिट कोऑपरेटिव संस्था बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। करीब दो दर्जन से अधिक लोग क्रेडिट कोऑपरेटिव संस्था की एफडी लेकर पहुँचे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक से मुलाकात कर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी और ज्ञापन सौंप धोखाधड़ी करने वाले संस्था के सदस्यों के खिलाफ प्राथना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।

पीड़ित लोगों ने बताया कि वो सभी क्रेडिट कोऑपरेटिव संस्था बीमा संस्थान कर्मचारी वेतन भोगी के सदस्य है। पिछले कई दिनों से संस्था के अध्यक्ष और सचिव फरार है। जानकारी करने पर पता चला कि दोनों लोग संस्था के लगभग 40 से 50 करोड़ रूपए लेकर फरार हो गए है। जिससे इस संस्था से जुड़े सभी लोग परेशान है।

लोगों ने बताया कि क्रेडिट कोऑपरेटिव संस्था से हजारों लोग जुड़े हुए हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के रूपए इस संस्था में लगाये है। संस्था ने उन्हें 11% ब्याज देकर पैसा वापस करना था और इसके लिए संस्था ने एफडी भी उन्हें दी। सस्था एलआईसी के कर्मचारियों को जमा रकम में से लोन देती थी जो उसकी आये थी लेकिन संस्था के वर्तमान अध्यक्ष और सचिव पूरा पैसा लेकर फरार हो गए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी पीडितों को इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है।

Related Articles

Leave a Comment